Cryptocurrency क्या है ओर यह कैसे खरीदे ( what is cryptocurrency and how to buy this )

Cryptocurrency की जानकारी हिंदी में || Crypto in Hindi || क्रिप्टो करेंसी की जानकारी हिंदी में || Crypto Information in Hindi

हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है cryptocurrency के बारे में। आज हम आपको cryptocurrency से जुड़े आपके कुछ सवालों के जवाब देंगे। क्योंकि भारत मे लोगो को क्रीप्टो करैंसी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती। और इंटरनेट पर भी जो जानकारी होती है वो अधिकतर इंग्लिश भाषा मे उपलब्ध है। ऐसे में हम लोगो मे से जिन्हें इंग्लिश नही आती वो जानकारी के अभाव में बिना जानकारी के ही रह जाते है।

लेकिन आज हम आपके लिए crypto करेंसी से जुड़े कुछ अहम प्रश्नों के उत्तर देने वाले है। जैसे कि :-

  1. Cryptocurrency क्या है / क्या होती है ?
  2. Cryptocurrency कैसे खरीद सकते हैं ?
  3. दुनिया की सबसे पहली क्रिप्टो करेंसी कोनसी है ?
  4. Cryptourrency से पैसे कैसे कमाए ?
  5. दुनिया की 10 सबसे बड़ी क्रीप्टो करैंसी कोनसी है ?
Crypto currency in hindi
Crypto Currency in Hindi

ऊपर दिए गए 5 प्रश्नों के उत्तर नीचे आपको दिए जायेंगे

Crypto currency से जुड़े 5 सबसे बड़े उत्तर :

क्रीप्टो करैंसी क्या है : What is CryptoCurrency

यह एक ऐसी मुद्रा है जो किसी देश या किसी एक व्यक्ति या किसी कम्पनी द्वारा नही छापी जाती है। बल्कि यह करैंसी मुद्रा कम्प्यूटर की सहायता से ऑनलाइन बनाई जाती है। और यह मुद्रा आप ओर हम सभी बना सकते हैं। इस मुद्रा पर किसी भी शक्तिशाली संगठन या देश या कम्पनी का अधिकार नहीं है। यह एक स्वतंत्र करेंसी है जिसे कोई भी व्यक्ति खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं। इस क्रिप्टो करैंसी के माध्यम से आप खरीदारी भी कर सकते है।

यह एक ऐसे करैंसी है जो सिर्फ डिजीटल रूप में ही इस्तेमाल ओर रखी जा सकती है। अगर हम सरल भाषा में कहे तो एक ऐसी मुद्रा जिसे हम छू नही सकते उसे क्रिप्टो करैंसी कहते हैं। क्रीप्टो करेंसी एक अंतरराष्ट्रीय स्वतंत्र मुद्रा है जिसकी कीमत भी अन्तराष्ट्रीय बाजार और इसे खरीदने वाले लोगो पर निर्भर करती है।

क्रीप्टो करैंसी कैसे खरीदे : How to Buy CryptoCurrency –

क्रीप्टो करेंसी को आप बहुत आसानी से खरीद सकते हैं । इसके लिए आपको सिर्फ ऑनलाइन करैंसी एक्सचेंज पर अपना खाता खोलना होगा और उसके बाद आप इसे खरीद सकते हैं। हम आपको नीचे कुछ विश्वसनीय Crypto Currency Exchange वेबसाइटों का लिंक दे रहे है वहाँ जाकर सबसे पहले आप अपना एक एकाउंट बना लेना उसके बाद आप अपनी स्थानीय मुद्रा को डिपॉजिट करना और उसके बाद आप अपनी मुद्रा के बदले में Crypto करैंसी खरीद लेना ।

Cryptocurrecny exchange platform in hindi
Cryptocurrency Exchange Platform in Hindi
Binance Account Sign Up
https://www.binance.cc/en/register?ref=ZYI2GHTL
Binance Referral Code : ZYI2GHTL
Sign Up For MXC Free Crypto
https://www.mxcio.co/auth/signup?inviteCode=16scE
Kucoin Bonus Offer for Sign Up
https://www.kucoin.com/ucenter/signup?rcode=8PbPhK&lang=en_US&utm_source=friendInvite
WazirX $500 Sign Up Offer
https://wazirx.com/invite/9kjak
Invite Code : 9kjak
Huobi Account Sign Up And Get $175 Free
https://www.huobi.com/en-us/topic/invited/?invite_code=pwgq8
Huobi Invite Code : pwgq8
Get $50 Free By LATOKEN Sign Up
https://latoken.com/invite?r=n54ehwep
Latoken Invitation Code : N54EHWEP
Cryptocurrency Exchanges List

दुनिया की सबसे पहली क्रीप्टो करैंसी कोनसी है : Which is the World’s First Cryptocurrency –

दोस्तों दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो कर्रेंसी बिटकॉइन हैं। जिसे आप किसी भी ऑनलाइन करैंसी एक्सचेंज पर खरीद ओर बेच सकते हैं।

क्रीप्टो करैंसी से पैसे कैसे कमाए ( How to make money by cryptocurrency ) :

वर्तमान में यह चर्चा बहुत जोरों से चल रही है कि क्रिप्टो करेंसी से पैसे कैसे कमाए। दोस्तो crypto करेंसी से पैसे कमाने के लिए आपको पहले बहुत ज्यादा जानकारी प्राप्त करने की आवश्यकता है। क्योंकि क्रीप्टो करैंसी से पैसे कमाना जितना आसान है, उससे भी ज्यादा आसान है आपकी बर्बादी होना। अगर क्रिप्टो करेंसी में लालच ओर जोश में आकर बिना समझदारी के आप पैसा कमाने के लालच में पड़ जाते हैं तो आपकी जेब खाली होने निश्चित है।

क्रीप्टो करेंसी से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी एक्सचेंज पर अपना खाता खोलना होगा। एक्सचेंज के लिंक उपर आपको दिए गए है जहाँ पर जाकर आप अपना खाता खोल सकते हैं। इसके बाद आपको कोई भी क्रीप्टो करैंसी खरीदनी है, उसके बाद जैसे ही क्रीप्टो करेंसी की कीमत बढती है आपको उसे बेच देना है। जैसे : अगर मान लीजिए अपने कोई crypto करैंसी खरीदी जिसकी कीमत 1 हज़ार रुपये है। अब जैसे ही इस क्रिप्टो करेंसी की कीमत 1000 रुपये से ज्यादा होती है आप इसे बेच दे तो , 1000 रुपये से ऊपर वाली राशि आपका प्रॉफिट होगी। अगर आपने 1100 रुपये में वो करैंसी बेची है तो आपका प्रोफिट 100 रुपये होगा। इस प्रकार आप समझदारी से cryptocrrency से पैसे कमा सकते हैं।

दुनिया की 10 सबसे बड़ी cryptocurrenccy ( Top 10 World Biggest Cryptocurrency ) : Which is the World’s Top 10 Cryptocurrency

  1. Bitcoin
  2. Ethereum
  3. Tether
  4. BNB ( Binance Coin )
  5. Cardano
  6. Dogecoin
  7. XRP ( Ripple )
  8. USD Coin
  9. Polkadot
  10. Uniswap