What is Bitcoin ? || What is Bitcoin in Hindi ? || Bitcoin Kya Hai || Bitcoin Kaise Kharide || बिटकॉइन क्या है और इसे कैसे खरीदे || बिटकॉइन हिंदी || बिटकॉइन इंडिया
Table of Contents
What is Bitcoin ? What is Bitcoin in Hindi ? बिटकॉइन क्या है ? :
बिटकॉइन एक ऐसी अनदेखी ओर अनछुई मुद्रा जिसे आप हाथ नही लगा सकते है और न इसे आप छू सकते हैं। बिटकॉइन दुनिया की किसी भी मुद्राओ में से सबसे बड़ी ओर क़ीमती मुद्रा है।
बिटकॉइन एक ऐसी अंतराष्ट्रीय मुद्रा है जिसे कोई भी छू नही सकता और न देख सकता है। यह मुद्रा सिर्फ केवल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक मुल्य के तौर पर देखी और पहचानी जाती है। यह किसी एक व्यक्ति की नही होती।
How to Buy Bitcoin ( बिटकॉइन कैसे ख़रीदे ) :
How to buy bitcoin बिटकॉइन कैसे खरीदे इस प्रश्न का उत्तर आज हम आपको बहुत आसान तरीके से समझाना चाहते है। बिटकॉइन को आप किसी वस्तुओं की अदला-बदली करके नही खरीद सकते। जैसे आमतौर पर हम किसी वस्तु को बेच कर उसके बदले में धनराशि प्राप्त करते हैं, पर बिटकॉइन में ऐसा नही है।
बिटकॉइन को आप सिर्फ डिजिटल रूप से खरीद सकते हैं। है अगर यदि आपके पास ऑनलाइन कोई शॉप है या आप ऑनलाइन बिक्रि करते है तो यह आपको बहुत आसानी से आपकी बेची हुई वस्तु के बदले में प्राप्त कर सकते है। लेकिन फिलहाल भारत मे यह व्यवस्था ज्यादा लोकप्रिय नही है इसलिए आप इसे सिर्फ एक ही माध्यम से पा सकते है।
बिटकॉइन कैसे प्राप्त करें –
अगर आप भी बिटकॉइन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हम यहाँ बहुत आसानी से खरीदने का तरीका बता रहे हैं। नीचे हमारे द्वारा बताए गए तरीके से आप बिटकॉइन प्राप्त कर सकते है ।
- वेबसाइट पर जाये
- ऊपर दिए गए बॉक्स में अब आपकी सभी जानकारी भरे.
- Email adress भरे ओर पासवर्ड टाईप करे।
- Sign UP पर क्लिक करें
अकॉउंट बनने के बाद आपको सिंपल तरीके से दिए गए तरिके को फॉलो करना है और फिर आप आसानी से एक बिटकॉइन खरीद सकते हैं।
Wallets पर क्लिक करके Deposte inr पर क्लिक करें।
उसके बाद बैंक पर क्लिक करें। और upi के माध्यम से आसानी से पैसे जमा करे।
अब आप अपने इस एकाउंट से पैसा जमा करके बिटकॉइन खरीद सकते हैं।