दोस्तों आज में आपको एक यूट्यूब चैनल के बारे में बताने वाला हूँ। अगर आपको भी नया यूट्यूब चैनल बनाना है तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़कर अपना खुद का के नया यूट्यूब चैनल बना सकते है।
दोस्तो सबसे पहले में में आपको यूट्यूब की कुछ पॉपुलर केटेगरी के बारे में बताने वाला हूँ। अगर आप को नया यूट्यूब चैनल बनाने के लिए किसी कैटगरी को चुनना है तो आप नीचे दी गयी किसी भी केटेगरी में अपना यूट्यूब चैनल बना सकते है।
यूट्यूब चैनल पॉपुलर केटेगरी –
- टेक्नोलॉजी
- एंटरटेनमेंट
- सोशल मीडिया मार्केटिंग
- टेक्नोलॉजी –
A. स्मार्टफोन
b. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
c. कम्प्यूटर या लैपटॉप
D. डिजिटल मार्केटिंग
2. एंटरटेनमेंट
A. मूवी फ़िल्म
B. गाने सांग्स
C. कॉमेडी वीडियो
D. धार्मिक या देशभक्ति गीत संगीत या गाने
3. सोशल मीडिया मार्केटिंग ( Social Media Marketing )
A. फेसबुक मार्केटिंग ( Facebook Marketing )
B. एफिलियेट मार्केटिंग ( Affiliate Marketing )
C. अमेजॉन एफिलियेट ( Amazon Affiliate )
D. माइक्रो ब्लॉगिंग ( Microblogging )
दोस्तो चलिए अब स्टेप से स्टेप में हम आपको यूट्यूब चैनल बनाना बताएंगे –
Step 1.
दोस्तो सबसे पहले आपके पास एक गूगल का जीमेल अकॉउंट होना चाहिए नही है तो आप नया एकाउंट बना सकते है । दोस्तो सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में यूटूब डॉट कॉम ( http://youtube.com) खोलना है । इसके बाद आपको लोग इन या साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करना है । जैसे ही आप लोग इन या साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज खुलेगा। इसमे आप अपना जीमेल अकॉउंट के ईमेल आईडी ओर पासवर्ड डालने हैं।
Step 2 .
दोस्तो अब जैसे ही आप यूट्यूब में लोग इन होंगे आपके सामने क्रिएट न्यू एकाउंट का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना हैं । जैसे ही आप क्लिक करोगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा लिखा होगा Create Your New Brand Account अब आपको इसमे अपना नाम डालना है जो आप अपने चैनल का रखना चाहते है।
Step 3.
दोस्तो आपको जो नाम अपने अकाउंट का यानी अपने यूट्यूब चैनल का रखना है वो नाम आप यहाँ डाल दे। इसके बाद ब्ल्यू कलर के create पर क्लिक कर दे। दोस्तो अब आपका नाता यूट्यूब चैनल बनकर तैयार हो गया है।
धन्यवाद ….