iPhone 12 will be Apple’s First 5G Smartphone, Know More What Will Be Special in iphone 12

Apple iPhone 12 Will be Apple’s First 5G Smartphone, Know More Will Be Special in iPhone 12.

Image Credit Goes to Original Copyright Owner

Apple iPhone नाम हो काफी है किसी को इसकी पहचान बताने के लिए। स्मार्टफोन की दुनिया को next level पर ले जाने वाली दुनिया की इकलौती ऐसी कंपनी है जिसके बराबर होना तो दूर इसके आसपास भी कोई ऐसी compititor Smartphone कंपनी नही है जो iphone का मुकाबला कर सके। दुनिया मे अपनी एक अलग पहचान बनाने से लेकर लोगो का विश्वास जितने में Apple कम्पनी को जितनी महारत हासिल है शायद ही ऐसी कोई दूसरी कम्पनी है जिस पर लोग आँख बंद करके भरोसा करते हो।

दुनिया मे फिलहाल वर्तमान में तो ऐसी कोई Smartphone निर्माता कम्पनी नही है जो apple के product को टक्कर दे सके। शायद जानकारों का भी मानना है कि आने वाले अगले 25 सालो तक मार्केट पर Apple का ही दबदबा क़ायम रहेगा। क्योंकि एप्पल को टक्कर देने वाली कम्पनी फ़िलहाल तो दूर दूर तक नजर नही आ रही है।

यह तो हुई एप्पल की ब्रांड की खासियत अब हम आपको Apple Iphone के आने वाले नए smartphone की भी कुछ जरूरी ख़ासियत बताने वाले हैं। जो next ganaration smartphone होगा। जिसमें Apple अपने पहले 5G Network को Inbuild कर रहा है।

Apple iPhone 12 Special Specifications Leaked

एप्पल के नए आने वाले Series का नाम iphone 12 होगा जो Apple का पहला 5G Device होगा । साथ हो यह एप्पल के पिछले सभी iphone से बेहतरीन Camera ओर Security के साथ लॉन्च होगा। iphone 12 में कम्पनी सबसे ज्यादा फ़ोकस कैमरे ओर Security पर कर रही है। क्योंकि पिछले कुछ दिनों में हैकिंग ओर cyber crime बहुत बढ़ गया है। यही नही china ओर अमेरीका से बाहर के हैकर लगातार iphone की security को challange कर रहे है। ऐसे में Apple ने भी अपने आने वाले सभी नए device की security को ज्यादा बेहतर बनाने का काम शुरू कर दिया है।

Apple कम्पनी के एक अधिकारी द्वारा यह बात सामने आई है कि October महीने में iphone 12 की launching हो सकती है और November में यह खरीदने करने के लिए उपलब्ध हो जाएगा। iphone 12 का camera इसका सबसे बड़ा प्लस point होगा। क्योंकि iphone 12 में apple ने next ganeration camera flagship को modify किया है। और अपने camera को पहले से 20 गुना ज्यादा बढ़िया होने का दावा कर रही है।

Apple iPhone 12 Launch Date and Price

Apple iPhone 12 को लेकर iphone lovers में बहुत बेताबी देखने को मिल रही है । और आप मे से बहुत से लोगो ने comment ओर इंस्टाग्राम पर एक ही Q बार बार किह है कि iphone 12 की price क्या होगी और हम यह कब खरीद सकते हैं। तो आज हम आपके उन सवालों का जवाब भी लेकर आ गए है जिसमे आपको सबसे पहले तो हम Iphone 12 की price बता देते थे। Apple Store के एक Manager के मुताबिक Apple ने iphone 12 की कीमत में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी की है As Compare iphone 11 series. Apple ने iphone 12 series की price Rang 65000 रुपये से लेकर 89000 रुपये के बीच मे होंगी।

खैर यह तो हुई apple iphone 12 की कुछ leakes की बात । iphone में क्या नए ओर बेहतरीन फीचर्स होंगे यह तो हमे officially अपडेट आने के बाद ही पता लग पायेगा। अब हम जान लेते है कि आखिर iphone 12 मार्केट में कब आएगा। तो October के शुरुआती दिनों कम्पनी Apple iphone 12 की launch programe का announcement करेगा। और नवंबर में यह smartphone apple के store पर available हो जाएंगे।