इंस्टाग्राम फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए (हिन्दी में जानकारी) Top 10 Best Ways to Increase Instagram Followers

आज के जमाने मे सोशल मीडिया लोगो की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। जिस प्रकार समय समय पर आपको ओर हमे खाना खाने की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार आज सोशल मीडिया भी हमारे दैनिक जीवन का स्त्रोत बन गया है। कहने को तो बड़े बड़े सोशल नेटवर्किंग साइट्स आज मौजूद हैं पर सबसे ज्यादा जो प्रसिद्ध ओर भरोसेमंद सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट्स है वो है , Facebook, instagram, twitter इत्यादि।

सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले सोशल साइट्स पर फेसबुक इंस्टाग्राम ओर ट्विटर का जमावड़ा है। बड़ी संख्या में देश के ज्यादातर लोगों ने इन साइटों पर अपने एकाउंट बना रखे है। ऐसे में लोगो की एक दूसरे से पहुंच बहुत ज्यादा हो गई है। लोगों एक दूसरे से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ना चाहते हैं। ऐसे में इन वेबसाइटों या सोशल मीडिया पर लगातार दिनों दिन लोगो की जनसंख्या बढ़ रही है।

इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं / इंस्टाग्राम फ़ॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं / How to Increase Instagram Followers / Top 10 Ways to Increase Instagram Followers

जैसे जैसे सोशल मीडिया पर लोगो की पहुँच बढ़ रही है वैसे वैसे सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक फॉलोवर्स की मांग भी बढ़ रही है। ऐसे में बहुत से लोग गूगल से लेकर यूट्यूब तक 1 दिन में न जाने कितनी बार सर्च करते हैं कि, इंस्टाग्राम फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं / इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ़ॉलोअर्स कैसे बढ़ाते हैं / How to increase instagram followers / Top 10 ways to increase Instagram followers .

How to increase instagram followers
iammsshah.com

इंस्टाग्राम पर फॉलवर्स कैसे बढ़ाएं ( How to Increase Instagram Followers ) :

दोस्तो आज हम आपको अपने इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ाने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका बताने वाले हैं। जिसके बाद आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ़ॉलोअर्स की संख्या बढा सकते हैं।

( Friends, today we are going to tell you the easiest and best way to increase your Instagram followers. After which you can also increase the number of followers on your Instagram account ).

किसी भी कार्य को करते समय हमें अपना आत्मविश्वास और मन की शांती को सवोच्य स्थान पर रखना चाहिए। और किसी भी प्रकार का शॉर्टकट नही अपनाना चाहिए। यद्यपि आप किसी भी कार्य को पुरा करने के लिए शॉर्टकट्स का प्रयोग करते हैं तो ये आपकी मूर्खता ओर शीघ्रपतन की शुरुआत हो सकती है।

क्योंकि जल्दबाजी मनुष्य को शैतान बना देती है। इसलिए जहा पर आवश्यकता नहीं हो वहाँ पर अनावश्यक रूप से जल्दबाजी नही करनी चाहिए।

यदि आप भी अपने इंस्टाग्राम फ़ॉलोअर्स बढ़ाने चाहते हैं तो नीचे हम आपको अविश्वसनीय उपाय बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम फ़ॉलोअर्स को अधिक गति के साथ बढ़ा सकते हैं।

इंस्टाग्राम फ़ॉलोवेर्स कैसे बढ़ाए
इंस्टाग्राम फ़ॉलोवेर्स कैसे बढ़ाएं

“If you also want to increase your Instagram followers, then below we are telling you incredible ways by following which you can increase your Instagram followers with more speed”.

हमारे द्वारा बनाए गए 10 सर्वोत्तम तरीकों का उपयोग करके आप अपने Instagram फ़ॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं ( You can increase your Instagram followers using the 10 best ways we’ve rounded up )

  1. प्रोफाइल (Profile) : सबसे पहला और महत्वपूर्ण बिंदू आता है वो यह कि आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल का नाम और यूजरनेम जिसे आप url भी कह सकते हैं, उसे आप अद्वितीय ( Unique ) बनाये। जिससे कि जब भी कोई व्यक्ति विशेष आपकी प्रोफ़ाइल पर आये ओर आपकी प्रोफ़ाइल का अध्ययन करें तो उसे यह महसूस होना चाहिए कि यह एक अति उत्तम ओर बेहतरीन प्रोफ़ाइल है यानी यह प्रोफ़ाइल जरूर किसी व्यक्ति विशेष की है । जब लोगो को यह चीज महसूस हो जाएगी तो कोई भी व्यक्ति आपकी प्रोफ़ाइल को फोलो किये बिना नहीं जायेगा। अर्थात इस स्थिति में या तो आपको एक नया फ़ॉलोअर्स मिलेगा या फिर वो व्यक्ति आपको फॉलो तो नही करेगा लेकिन वो आपकी प्रोफाइल को बाद में एक दो बार जरूर देखेंगा। जिससे की जो विषय उसको पहली बार में आपकी प्रोफ़ाइल को फॉलो करने में असमंजस में डाल रहा था वो उस चीज को दोबारा देखेगा ओर यदि इस बीच आपकी प्रोफाइल पर कुछ नई पोस्ट डाली गई होगी तो वो पोस्ट ही आपके इस विज़िटर के असमंजस को खत्म करेगा इसके बाद या तो वो आपको फॉलो नही करेगा या फिर आपको 110% फ़ॉलो करेगा।
  2. पोस्ट (Post) : आप चाहे इंस्टाग्राम यूजर हो या फ़ेसबुक यूजर या फिर किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर हो आपका पहला और आखिरी impressions आपकी पोस्ट ही होती है। अगर आपकी पोस्ट अच्छी नहीं है या फिर आपकी पोस्ट में इतना दम नहीं के उसे देखने और पढ़ने वाले को वो अपनी तरफ आकर्षित कर सके तो आपको कभी भी सफलता प्राप्त नही होगी। चाहे आप मर्जी चाहे जितने पोस्ट डाल दें आपकी पोस्ट में कुछ रुझाने जैसा नही है तो कोई भी आपकी पोस्ट को तवज्जो नहीं देगा ऐसे में। हम आपको यही कहना चाहते हैं कि आप चाहें एक पोस्ट लिखे या फिर 100 सबसे ज्यादा कला का प्रदर्शन आपको अपनी पोस्ट में दिखाना है। जिससे कि जैसे ही कोई पोस्ट को देखे तो उसके कंटेंट में मंत्रमुग्ध हो जाये और आपको फोलो करने लग जाए ।
  3. प्रोफाइल Bio : आपकी प्रोफ़ाइल Bio को इतना खूबसूरत बनाये जैसे कि कोई लड़की अपने आप को सँवारती है। Bio में तीन शब्द ऐसे लिखे जो अपकी असलियत ओर पहचान और आपके कंटेंट को परिभाषित कर सके। जिससे कि यूजर को कम शब्दों में ही सबकुछ समझ आ जाये।
  4. प्राइवेट प्रोफाइल ( Private Profile ) : यदि आप के 10 हज़ार फॉलवर्स नही हुए हो ओर आप एक पब्लिक सेलेब्रिटी भी नही हो तो आपको अपनी प्रोफाइल को 10 हजार फॉलवर्स पूरे होने तक प्राइवेट रखना चाहिए। जिससे कि आपके ओरिजिनल कंटेंट की वैल्यू बनी रहेगी। और लोगो को आपके पोस्ट फोटो वीडियो Reels देखने की चाहत होगी और वो आपको फोलो किये बिना आपके फोटो वीडियो नही देख सकते। जिससे कि आपके इंस्टाग्राम फॉलवर्स बढते जायेंगे।
  5. निरन्तरता ( Consistently ) : निरन्तरता एक ऐसा हथियार है जो लोहे के भी ज्यादा दिन पानी में पड़ा रहने पर उसकी क्षमता या मजबूती को खत्म कर देता है। अर्थात यदि निरन्तरता लोहे को काट सकती है तो आपको सफलता क्यों नहीं दिला सकती। इसीलिए आप यदि किसी भी चीज को पाना चाहते हैं तो उस कार्य मे निरन्तरता अति आवश्यक हो जाती है। इसलिए आप अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट reels या वीडियो निरंतरता से डालते रहे जिससे कि आपकी क़ामयाबी को आपके पास आने से कोई नहीं रोक सकता।
  6. आपके फॉलोवर्स के साथ बने रहना चाहिए ( Stay Connected With Your Audience ) : यदि आप निरन्तरता रखोगे तो आपको अपने फ़ॉलोवेर्स के साथ जुड़े रहने में भी आसानी होगी। यानी जब भी आपके पोस्ट पर कमेंट आए तो जितना जल्दी हो सके तो आप उस कमेंट का जवाब जरूर दे । जिससे कि कॉमेंट करने वाले को अपनी कमेंट की कीमत महसूस हो। और वो अपने शब्दों की अहमियत को समझ सके। और आपके द्वारा समय पर दिये गए जवाब से उसे आपके नम्र ओर बेहतर व्यवहार को समझने में सहायता मिलेंगी।
  7. Sharing : अगर आप एक सेलेब्रिटी है या इंडिविजुअल अर्थात व्यक्गित रूप से इंस्टाग्राम चला रहे हैं तो आप को एक ख़ास बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि आप लोगो से अपनी कुछ निजी जिंदगी से जुड़ी बातें जो आपको बताने में परेशानी नहीं हो वैसी कुछ बाते समय समय पर अपने फैंस के साथ शेयर जरूर करें जिससे कि लोगों को आपसे दिल की गहराई से जुड़ने में आसानी होगी। और एक बार अगर कोई व्यक्ति फैन्स या आपके दोस्त आपकी किसी बात से दिल से जुड़ जाए तो बस फिर तो वो आपको हर समय मदद ही करेंगे।इसलिए आपकी कुछ बाते उनसे साझा जरूर करें।
  8. Tag And Hashtag का इस्तेमाल : आज भी आप लोगो मे से बहुत से लोगो को Tag ओर Hashtag की समझ नहीं है। पर क्या आप जानते हैं कि आपका एक सही tag टैग या एक सही हैशटैग hashtag आपकी पोस्ट को वायरल कर सकते हैं। इसलिए समय समय पर अपने फ्रेंड्स को पोस्ट टैग करते रहें और अपनी पोस्ट में हैशटेग का इस्तेमाल बहुत सावधानी से करे। अनावश्यक रूप से हैशटैग नही लगाए।
  9. यूनिकनेस/ डुप्लीकेट शेयरिंग ( Duplicate Content ) : जब हम ऑनलाइन इंटरनेट की दुनिया में कदम रखते हैं तो हमे एक चीज सबसे ज्यादा मालूम होना चाहिए है डुप्लीकेट कंटेंट । आप मर्जी चाहे जितना पोस्ट कर लो आपकी एक दो पोस्ट वायरल हो सकती है पर उससे भी आपको ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा। क्योंकि जब कोई चीज आपकी है ही नही तो आपको उससे फायदा कब तक मिलेगा। इसलिए हमेशा यूनिक कंटेंट पोस्ट करो। चाहे यह जरूरी नहीं कि आपकी फोटो ज्यादा प्रभावी नही हो पर वो एक आपका खुद का यूनिक ओरिजनल फोटोज होगा तो वो आपको एक दो दिन में नहीं लेकिन 1 महीने बाद या 2 महीने बाद जरूर आपको एक अच्छी फैन फॉलोइंग बना कर देगा ।
  10. इंस्टाग्राम SEO ( Instagram Keywords Research ) : अगर हम ऊपर दिए गए सभी बिंदुओं पर खरे उतरते हैं और सभी प्रकार से हम उचित तरीके से हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट का संचालन करते हैं , तो एक सबसे अंतिम बिंदू जो हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट की ग्रोथ को ओर इंस्टाग्राम फ़ॉलोवेर्स को बढाने को गति प्रदान करता है वो है इंस्टाग्राम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ओर इंस्टाग्राम कीवर्ड्स रीसर्च अर्थात ( Instagram Search Engine Optimization And Instagram Keywords Research ). जब भी इंस्टाग्राम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ओर इंस्टाग्राम कीवर्ड्स रिसर्च का नाम आता है तो बहुत से लोग ये बोलने लगते हैं कि, तभी तो हमने सबकुछ ठीक किया पर फिर भी शायद SEO अच्छा नहीं हुआ इसलिए हमारी पोस्ट वायरल नही हुई या हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स नहीं बढ़े। पर हकीकत में SEO कोई ज्ञानी बाबा नहीं है जो वो चाहेगा तभी आपकी पोस्ट वाइरल होगी। बल्कि SEO आप भी कर सकते हैं। बस आपको थोड़ा बहुत अच्छे से अपनी पोस्ट में कीवर्ड्स लगाने है । जैसे आपकी पोस्ट जिस टॉपिक पर है उसी से मिलते जुलते शब्द या कीवर्ड्स को अपनी पोस्ट में लगा दे । हैशटेग भी अपनी पोस्ट से मिलता जुलता हो वही लगाये। अगर अपने ये चीजें फ़ॉलो कर ली तो आपको किसी भी इंस्टाग्राम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन या इंस्टाग्राम कीवर्ड्स रिसर्च की जरूरत नहीं पड़ेगी। दोस्तों अगर आप अपना ओरिजनल कंटेंट बनाते है और सही शब्दों में आपकी बात को प्रस्तुत करते है तो आपको किसी भी SEO से डरने की जरूरत नहीं। आपकी ईमानदारी को देर से ही सही पर निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी। धन्यवाद!!

अगर आपको ऊपर दी गई जानकारी पसन्द आयी है तो अपना प्यार जरूर दे कम से कम आपके 3 दोस्तों तक यह जानकारी जरूर शेयर करें । अपने व्हाट्सएप groups में इसको जरूर शेयर करें। आपके प्यार और अच्छे व्यवहार के लिए आपका हदय की गहराई से 100 बार शुक्रिया।